माखन नगर (सोहागपुर)। सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र को निरंतर विकास की ओर अग्रसर करने वाले विधायक विजय पाल सिंह को एक और उपलब्धि मिली है। माखन नगर जनपद पंचायत के नवीन भवन के निर्माण हेतु शासन द्वारा 525.67 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। इस स्वीकृति पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लालचंद यादव, जनपद सदस्यगण एवं क्षेत्र के सरपंचों ने विधायक का आभार जताया।
जनप्रतिनिधियों ने इसे विधायक द्वारा क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम बताया। साथ ही सभी ने विश्वास जताया कि इस नवीन भवन के निर्माण से प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं सुविधा दोनों में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कहा, “विधायक जी के निरंतर प्रयासों से क्षेत्र को विकास की कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। नवीन भवन का निर्माण इस दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।”