माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर के कालेज में प्रवेश हेतु कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत , प्रवेश समिति संयोजक डॉ आई.एस. कनेश एवं सदस्य प्रोफेसर डी एस खत्री प्रोफेसर आर. एस पटेल के द्वारा पीएम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मक्खन नगर, शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल माखन नगर एवं सीएम राइस शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल माखन नगर के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में विजिट के लिए आमंत्रित किया गया और नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत महाविद्यालय में संचालित कोर्स , छात्र-छात्राओं के लिए शासन की विभिन्न योजनाओं एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस अवसर पर संकुल प्राचार्य नितेश गुरु, श्रीमती प्रीति झा, के के दुबे से 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को लेकर महाविद्यालय में विजिट के लिए आमंत्रित किया गया ।