माखन नगर । नगर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर सट्टा लिखते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नगर में बस स्टेंड और अस्पताल के पास में सट्टा लिखने के आरोप में दो लोगों को पकड़ा है।
आरापितों के खिलाफ सट्टा एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपित नर्मदा प्रसाद यादव निवासी सिलारी से सट्टा पर्ची सहित 755 रुपये जब्त किए गए। आरोपी ने बताया कि संतोष सराठे के कहने पर सट्टा लिखता हूं।वहीं अस्पताल के पास चाय की दूकान से राजेश जायसवाल निवासी ठाकुर मुहल्ला 45 वर्षीय को सट्टा लिखते पकड़ा। आरोपित के पास से पर्चियां व 170 रुपये जब्त कि गए।