Makhannagar: तीन माह से नहीं मिला संविदा मनरेगा कर्मचारियों को वेतन

माखन नगर: जनपद पंचायत माखन नगर के जीआरएस, सब इंजीनियर और मनरेगा संविदा कर्मचारियों को पिछले 3 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि कर्मचारी यहां-वहां से  व्यवस्था कर घर खर्च या उधारी के भरोसे रोजमर्रा की वस्तुओं की पूर्ति कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया माखन नगर जनपद पंचायत के जीआरएस, सब इंजीनियर और मनरेगा संविदा कर्मचारियों को अब तक फरवरी, मार्च, अप्रैल का वेतन नहीं मिला है।

वेतन भुगतान के अभाव में कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन कर्मचारियों को, जो किराए के मकान में रहते हैं। इसके अलावा भी कई जरूरतों की पूर्ति के लिए कर्मचारी उधार लेकर अपने खर्चो को पूरा कर रहे हैं। कर्मचारियों ने शासन-प्रशासन से वेतन का शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। इधर जनपद पंचायत सीईओ एससी अग्रवाल का कहना है अभी ऊपर से बजट नहीं आया है। जैसे ही बजट आ जाएगा, कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!