
माखन नगर । मार्फेड की जांच टीम आज सेवा सहकारी समिति बाहरपुर और आदिदेव वेयरहाउस पर पहुंची, जहां खरीदी से संबंधित प्रक्रियाओं की गहन जांच की जा रही है। मौके पर किसानों की भारी भीड़ देखी गई, क्योंकि कई किसानों के स्लॉट का आज अंतिम दिन था।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इन स्थानों पर खरीदी प्रक्रिया को लेकर किसानों की ओर से अनियमितताओं की शिकायतें की जा रही थीं, जिसके बाद नाफेड ने जांच का निर्णय लिया।
टीम द्वारा स्टॉक, तुलावजन और दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। किसानों को आशा है कि इस कार्रवाई से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।