ज्ञापन के माध्यम से कार्यालय को जानकारी दी गई है, कि माखन नगर के समस्त संकुलो को DA एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया। वही कार्यालय द्वारा आश्वस्त किया गया है संकुल प्राचार्यो के देयक प्राप्त होते है शीघ्र DA का भुगतान कर दिया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में राजेश पांडेय, महेश विश्वकर्मा, हेमराज तिवारी, संतोष मीणा, संजय गुप्ता, राकेश चौधरी,एल डी केवट, प्रदीप आम्रवंशी, रानी आम्रवंशी आदि अनेक शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।