पंचायत सचिवों द्वारा जनपद सभाकक्ष के सामने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि सचिवों का 3 दिन का वेतन काट दिया गया जिसे लेकर सचिव संगठन नाराज हो गया और उसके बाद अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । ब्लॉक अध्यक्ष संजय मीना ने बताया कि मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के प्रांतीय आवाहन पर 25 से 27 नवंबर तक समस्त सचिवों ने सामूहिक अवकाश लिया था। वही वरिष्ठ कार्यालय के आदेश के बिना तीन दिवस का वेतन काटकर जमा कर दिया गया। जब तक सचिवों काटा गया वेतन जमा नहीं किया जाता। तब तक कोई भी सचिव कार्य नहीं करेगा। सचिव संगठन अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए घंटों खड़ा रहा, जब कोई अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए बाहर नहीं आया। उसके बाद सच्ची संगठन के पदाधिकारी खुद मीटिंग हॉल में गए वहां अधिकारियों से बहस बाजी हुई। उसके पास जनपद सीईओ एस सी अग्रवाल मीटिंग हॉल से बाहर आकर सचिवों की समस्याओं को सुना और ज्ञापन लिया। जनपद सीईओ सतीश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही सचिवों का वेतन काटा गया था। अगर सचिव प्रथक प्रथक आवेदन देते हैं तो उनका वेतन पुनः उनके खातों में जमा कर दिया जाए।