Makhan Nagar News: गोशाला की चारागाह की जमीन पर सरपंच ने की सब्जी की फसल तैयार

माखन नगर: माखन नगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गूजरवाड़ा में लाखों रुपए की लागत से गोशाला का निर्माण किया गया था। गायों के लिए चारा व्यवस्था करने करीब पांच एकड में  लगाकर चारागाह बनाया गया था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गायों के हक पर सरपंच ने ही कब्जा कर लिया। जहां घास उगाने की जगह सरपंच द्वारा करीब दो साल से सब्जी की खेती की जा रही है। दो बार पंचायत को इस सम्बंध में नोटिस भी जारी हुए। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब फिर पंचायत को 14 अगस्त को नोटिस जारी कर कहां गया है कि तीन दिवस के अंदर सब्जी हटवा कर चारा लगाने की व्यवस्था करे।

जबकि गोशाला में पांच छः गाय ही नजर आ रही हैं और गांव में सड़क पर दर्जनों आवारा मवेशी डेरा डाले हुए हैं। जिन्हे पंचायत गोशाला में भेजने की जहमत भी नहीं उठा रही है। ग्राम पंचायत में सडक़ों पर घूमने और फसलों का नुकसान करने वाले बेसहारा मवेशियों के लिए शासन ने लाखों रुपए की लागत से गोशाला का निर्माण किया था। भूसा रखने के लिए हॉल और घास उगाने के लिए  चाराघाह बनाया गया था। जिसके चारों ओर लोहे की जाली से फेसिंग की गई। लेकिन उसका लाभ मवेशियों को नहीं मिलकर सरपंच को मिल रहा है। सरपंच ने सब्जी लगा रखी है। अब सोचने वाली बात यह है कि विगत दो वर्षो से सब्जी से जो आमदनी हुई है वह गोशाला को मिलनी चाहिए। लेकिन अधिकारी चारागाह ही खाली करा ले गो माता के लिए वही बहुत हैं।

जनपद सीईओ एससी अग्रवाल ने देनवा पोस्ट को बताया कि वह जमीन गोशाला की गायों को घास उगाने के लिए आवंटित की थी।  सरपंच द्वारा घास की जगह सब्जी उगाई जा रही है तो नोटिस जारी कर तीन दिवस में खाली करने के निर्देश दिए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!