माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नीता चौबे के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल एवं डॉ अनीता साहू द्वारा महाविद्यालय की दोनों इकाई के स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय द्वारा लिए गए गोद ग्राम जावली में ग्राम विकास पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन स्वयं सेवकों द्वारा किया गया जिसमें , स्वयं सेवकों ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, एड्स जागरूकता, शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार, प्लास्टिक मुक्त मध्य प्रदेश एवं श्रम की महत्ता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए, साथ ही जावाली ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि इमरान खान के साथ ग्रामीणों से रूबरू हुए एवं ग्राम में चल रही विभिन्न हितग्राही योजना की जानकारी दी, इस अवसर पर महाविद्यालय ग्रंथपाल अजय मेहरा, क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा एवं स्वयं सेवक उपस्थित रहे।