Makhan Nagar Crime : चुनावी रंजिश में दलित की पिटाई, डर के कारण दो दिन बाद FIR दर्ज

माखन नगर/दीपक शर्मा :

शुक्रवार 17 नवंबर को सोहागपुर विधानसभा में मतदान तो शांतिपूर्वक हुआ था। लेकिन परिणाम के बाद माखन नगर के उमरखेड़ी गांव में आशा कार्यकर्त्ता के साथ में गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा गाली गालौंच एवं मारपीट करने का मामला सामने आया है।

चुनावी रंजिश के चलते माखन नगर के उमरखेड़ी गांव में दलित परिवार के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में माखन नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, घटना बुधवार की है।

दरअसल, बुधवार 6 दिसंबर को नर्मदापुरम की सोहागपुर विधानसभा के उमरखेड़ी गांव में आशा कार्यकर्त्ता रुक्मणी मेहरा के साथ गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने गाली गालोंच एवं मारपीट की । रुक्मणी मेहरा ने मारपीट का आरोप गांव के ही लखन पटेल एवं शिवन पटेल पर लगाया ।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि सोहागपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्प राज पटेल के हारने के बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने फरियादी को अपनी दुकान पर बुलाकर कांग्रेस को वोट नहीं देने की बात को लेकर मारपीट की उसके बाद भी मन नहीं भरा तो घर आकर भी गाली गलौच की , डर के कारण दो दिन तक फरियादी घर से नही निकले। आज माखन नगर थाने आकार एफआईआर दर्ज कराई । पुलिस ने दोनों आरोपियों लखन पटेल और शिवन पटेल के खिलाफ धारा 294,323 506,34 और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!