Makhan nagar: तीन पारी मे लगने के बाद भी सीएम राईज स्कूल मे नही बनी व्यवस्था

माखननगर एक्सीलेंस स्कूल में संचालित सीएम राइज स्कूल अव्यवस्थाओं के बीच 1 जुलाई से संचालित हो गया है। जहां प्रायमरी एवं मिडिल में करीब 300 बच्चे है वही हाई स्कूल एवं हॉयर सेंकडरी में छात्रों की संख्या 700 के करीब है। 21 कमरों की आवश्यकता वाले स्कूल में प्राचार्य कक्ष, प्रायोगिक लैब, स्टाफ रूम और 9 कक्षाएं मिलाकर केवल 13 कमरे हैं.

कमरों की कमी के कारण स्कूल प्रबंधन को प्रायमरी एवं मिडिल स्कूल की कक्षाओं के संचालन के लिए अन्य स्कूल प्राथमिक शाला सिलारी में व्यवस्था करनी पड़ी। एक्सीलेंस स्कूल की बात करे तो वहां पर ठेकेदार ने पुराने स्कूल के शौचालय डिसमेंटल कर दिए है। जिसके कारण स्टाप के साथ साथ स्कूली बच्चों को टॉयलेट की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। वही सिलारी प्राथमिक शाला की बात करे तो वहा पर दो पारी में स्कूल लगाने के बाद भी छात्रों के बैठने की व्यवस्था नही हो पा रही है और इस स्कूल में भी मेंटनेंश का काम चल रहा है। स्कूल प्रबंधन की मजबूरी कि इतनी अव्यवस्थाओं के बीच स्कूलो की कक्षाओं का संचालन करना पड़ रहा है। आपको को बता दे कि सीएम राईज स्कूल करीब 18 माह में बनकर तैयार होगा।जब तक विद्यार्थियों को इन्ही अव्यवस्थाओं के बीच पढ़ाई करना होगी।

एक माह पहले लिखा अस्थाई शौचालय के लिए पत्र

संस्था प्राचार्य के 5 जून को निर्माण एंजेसी पी ओ आई को पत्र लिखकर सूचित किया था कि जुलाई से स्कूल में कक्षाऐ संचालित हो जो शौचालय डिसमेंटल हो गए। उनकी जगह जब तक स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा अस्थाई चलित यूरिनल बनाने की व्यवस्था की जाए । उसके बाद भी पी ओ आई अभी तक कोई व्यवस्था नही की है।कॉल कनेक्ट नही होने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी से बात नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!