माखन नगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में आज दिनाँक 01/03/2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत निबन्ध प्रतियोगिता और विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के संचालक व संयोजक पंकज बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत क्विज़ प्रतियोगिता से हुई जिसमें विज्ञान और अन्य विषयों के साथ ही सामान्य ज्ञान के प्रश्नों पर आधारित थी। निर्णायक की भूमिका में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे, वरिष्ठ प्राध्यापक और नोडल अधिकारी श्री आर एस चौकीकर, ग्रँथपाल श्री अजय मेहरा उपस्थित रहे। टीम ए प्रथम स्थान पर रही , वहीं टीम बी द्वितीय स्थान पर रही।
क्विज़ के पश्चात निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध का विषय ” विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय उपलब्धियां ” था। समस्त विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक निबन्ध प्रतियोगिता में अपनी रुचि और प्रतिभा प्रकट की गई। निबन्ध प्रतियोगिता का परिणाम 2 दिनों में घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम संचालक और संयोजक पंकज बैरवा , कार्यक्रम सदस्य डॉ अनिता साहू, डॉ क्षमा मेहरा, श्रीमती सुषमा यादव, राजकुमार पटवा व समस्त स्टॉफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।