
माखननगर। 29 अगस्त को हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी क्रम में श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
महाविद्यालय खेल प्रांगण में होंगे कई मुकाबले
आयोजन समिति के अनुसार, महाविद्यालय खेल मैदान में बैडमिंटन, शतरंज, कबड्डी, गोला फेंक, भाला फेंक और पिट्ठू जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
विद्यार्थियों से सहभागिता का आग्रह
महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा ने बताया कि खेल दिवस पर होने वाले इन आयोजनों में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उत्साहपूर्वक शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।