Maihar: सियार ने जबड़े में दबा लिया था बच्चे का सिर, चाचा ने लड़कर बचाई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

a jackal had caught the child's head in its jaws In Maihar

मध्य प्रदेश के मैहर जिले से रोंगटे खड़े करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक युवक बच्चे को बचाने के लिए सियार से लड़ गया और अपने 6 साल के भतीजे को बचा लिया। घटना रामनगर क्षेत्र के गोरसरी गांव की है। घटना की सूचना के बाद बच्चे और उसके चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जानकारी मुताबिक मंगलवार को छतरपुर निवासी 6 वर्षीय रामदेव अहिरवार पिता देशराज अहिरवार घर के अंदर बिस्तर में लेट कर मोबाइल चला रहा था।

तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर हल्के भाई अहिरवार पिता कलुआ बचाव करने पहुंचा। इस दौरान उसने बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन सियार उस पर ही हमला कर दिया। फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बताया जाता है कि गोरसरी गांव में एलएंडटी कंपनी के द्वारा काम कराया जा रहा है। कंपनी के द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। टंकी का निर्माण करने के लिए छतरपुर से कुछ परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर पहुंचे हैं। फिलहाल इस घटना के बाद से श्रमिकों में हड़कंप मचा हुआ है। बच्चे के पिता देशराज अहिरवार अपनी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चा बिस्तर में लेट कर मोबाइल चला रहा था, तभी जानवर हमला किया है। रोने की आवाज सुनने पर छोटे भाई ने बच्चें की जान बचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!