
भीगता हुआ धान
Rain Increased The Problems Of People In Maihar And Satna : मैहर और सतना जिले में आज सुबह से झमाझम बारिश देखने को मिली है। बारिश की वजह से खरीदी केंद्रों में रखी हजारों क्विंटल धान पूरी तरह भीग गई, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी ये सबसे बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद प्रदेश के 8 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद से आज मैहर जिले में जोरदार बारिश देखना को मिली है।
शनिवार को सुबह से ही बारिश जारी है। इस बीच कुछ लापरवाही की तस्वीर भी सामने आई है। जिले में खुले में सैकड़ों खरीदी केंद्रों में खुले में रखे धान पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। ऐसे में खरीदी केंद्र के बाहर रखे किसानों की धान भी पूरी तरह से खराब हो चुकी है।