Maihar News : अधिकारी ने जनपद अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी दी

मैहर जिले के अमरपाटन में जनपद अध्यक्ष और जनपद सीईओ के बीच एक बार फिर विवाद का मामला सामने आया है। दोनों के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें जनपद सीईओ गोली चलाने की बात कर रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले की शिकायत अब पुलिस तक जा पहुंची है। पुलिस पूरे मामले को जांच कर रही है।

दरअसल पूरा मामला अमरपाटन जनपद पंचायत का है, जहां बीते दिनों सामान्य बैठक का आयोजन चल रहा था। इस दौरान जनपद सीईओ ओपी अस्थाना जनपद अध्यक्ष माया पांडेय से अभद्रता करते हुए बैठक से उठकर चले गए, जिसके बाद से सीईओ के खिलाफ लगातार शिकायतें की जा रही हैं। जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय ने बताया कि बीते रात जनपद पंचायत सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया, जिसमें वो गोली चलाने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की मैहर एसपी से की है। अब एसडीओपी अमरपाटन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है।

एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी का शराब के नशे में धुत होकर धमकीभरा ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात आया था सीईओ का फोन इस पूरे मामले पर अमरपाटन जनपद पंचायत अध्यक्ष माया पांडेय ने बातचीत कर बताया कि बीते बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे सीईओ ओपी अस्थाना का फोन आया और वो शिकायत को लेकर गली गलौज करने लगे। इसके साथ मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। आज हम सब लोगों ने जिला कलेक्टर और थाना अमरपाटन में शिकायती पत्र दिया है अगर कार्यवाही नही होती तो सभी लोग धरना प्रदर्शन करेंगे।

इनका कहना है इस पूरे मामले पर अमरपाटन एसडीओपी प्रतिभा शर्मा का कहना है कि जनपद अध्यक्ष माया पांडेय ने शिकायत करते हुए एक ऑडियो सुनाया है, जिसमें किसी मामले पर सीईओ द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बीते दिनों बैठक में हुई थी तू तू – मैं मैं

गौरतलब हो कि मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत सभागार में सभी जनपद सदस्य की मौजूदगी में सामान्य बैठक का आयोजन चल रहा था। इस बीच सीईओ से किसी बात को लेकर अध्यक्ष बातचीत हुई थी। इस मामले पर महिला से अभद्रता करने का भी आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद शिकायतों का दौर शुरू हुआ और आज मामला गोली चलाने तक जा पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नारायण त्रिपाठी ने कहा विंध्य की धरा में जंगलराज

मैहर जिले के अमरपाटन में जनपद अध्यक्ष माया विनीत पांडेय को जनपद सीईओ ओपी अस्थाना द्वारा गोली मारने की धमकी फोन से दी गई, जिसके बाद से राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच भी जारी है। इस मामले पर विन्ध्य के कद्दावर नेता और पूर्व मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की भी इंट्री हो गई है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही तंज कसते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि विंध्य की धरा में जंगलराज, प्रमाणित धमकी के बाद भी अपराध दर्ज न होना चिंताजनक, अधिकारी द्वारा महिला जनपद अध्यक्ष को फोन करके धमकाना कि गोली कही भी चल सकती है दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील है कि मामले में तत्काल कार्यवाही कर प्रदेश में नजीर स्थापित की जानी चाहिए।

जनपद सीईओ के खिलाफ थाने में मामला हुआ दर्ज

अमरपाटन थाना पुलिस ने जनपद सीईओ के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 224, 351(3) और 352 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना 16 अप्रैल रात 10 बजे की है। जब अध्यक्ष को फोन कर जनपद सीईओ ने फोन पर धमकी दी थी कि-गोली कहीं भी चल सकती है, चाहे टिकुरिया टोला में या फिर जनपद कार्यालय में। फिलहाल अमरपाटन जनपद पंचायत में तैनात सीईओ ओम प्रकाश अस्थाना के खिलाफ गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

One thought on “Maihar News : अधिकारी ने जनपद अध्यक्ष को गोली मारने की धमकी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!