
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष ममता सोलंकी, आरती गुरु, शर्मिला उपाध्याय और भूरी चौहान ने शहर के पुलिस थाने में पहुंचकर वहां तैनात पुलिस कर्मी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।
राखी बांधते हुए बहनों ने कहा कि पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा में दिन-रात डटे रहते हैं और अपने परिवार से दूर रहकर जनता की सेवा करते हैं। ऐसे में राखी का यह पर्व उनके प्रति सम्मान और स्नेह व्यक्त करने का एक अवसर है। पुलिस कर्मियों ने भी बहनों को आशीर्वाद देते हुए उनकी खुशहाली और सुरक्षा की कामना की।
रक्षा सूत्र के साथ-साथ बहनों ने मिठाई खिलाकर यह संदेश दिया कि भाई-बहन का यह अटूट बंधन सिर्फ रिश्तों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में सुरक्षा, प्रेम और विश्वास को भी मजबूती देता है
