महेश भट्ट को अपनी बेटी आलिया भट्ट पर गर्व है, उनकी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म “हार्ट ऑफ स्टोन” ने अभिनेत्री के लिए चुना

Mahesh Bhatt On Alia Bhatt First Hollywood Film: अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. वो अक्सर बेटियों के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं.  हाल ही में  आलिया भट्ट् की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसमें वे  गैल गैलोट और जेमी डोर्नन के साथ लीड रोल प्ले करती नजर आ रही हैं. वहीं आलिया भट्ट के हॉलीवुड डेब्यू पर पापा महेश भट्ट का रिएक्शन  भी आया है. उन्होंने एक्ट्रेस के हॉलीवुड का रास्ता अपनाने का कारण भी बताया.

महेश भट्ट् को हुआ बेटी पर गर्व
महेश भट्ट् ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बेटी आलिया के हॉलीवुड डेब्यू के बारे में कहा, ‘जब मैं उसे गैल गैडोट और जेमी डोर्नन जैसे महान अंतरराष्ट्रीय एक्टर्स के साथ खड़ा देखता हूं तो मेरा दिल गर्व से भर जाता है.’ महेश भट्ट ने आगे कहा, ‘इस विचार से प्रभावित हुए बिना कि ये हॉलीवुड है, वहां खड़े रहना, जब अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभा की बात आती है तो आज के युवा खुद को किसी भी तरह से तुच्छ या कमतर महसूस नहीं करते हैं.’

आलिया भट्ट ने क्यों चुना हॉलीवुड का रास्ता?
महेश भट्ट ने आलिया से जब हॉलीवुड जाने की वजह पूछी और कहा बॉलीवुड क्यों नहीं और हॉलीवुड क्यों? तो गंगुबाई एक्ट्रेस ने इसकी वजह पैसे बताई. महेश भट्ट ने कहा कि आलिया का जवाब ‘पैसा’ था. महेश भट्ट ने खुलासा किया कि आलिया भट्ट ने पूरे कॉन्फिडेंस से बताया कि ‘पैसा’ एक ऐसी चीज है जो हॉलीवुड के पास है. आलिया ने ये भी बताया कि उनके पास काम करने का एक तरीका है और वो बहुत पेशेवर हैं और उनके पास बहुत पैसे भी हैं, वरना हमारे पास भी किसी चीज की कमी नहीं है. अपनी बेटी से ये जवाब सुनकर महेश भट्ट् बोले, ”मुझे लगता है कि आत्मविश्वास देश के लिए बहुत जरूरी है.”

वहीं आलिया की अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की बात करें तो एक्ट्रेस की इस फिल्म का ट्रेलर 18 जून को नेटफ्लिक्स के टुडुम फेस्टिवल में रिलीज किया गया है. इस फिल्म में आलिया नेगेटिव रोल प्ले करती नजर आ रही हैं तो वहीं जेमी डोर्नन और गैल गैलोट एक जासूस का रोल प्ले कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!