महाआर्यमन सिंधिया ने आदिवासी परिवार के यहां चूल्हे पर बनी रोटी खाई

Mahaaryaman Scindia ate roti cooked on the stove at a tribal family place

महाआर्यमन सिंधिया

महाआर्यमन सिंधिया कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की, साथ ही भाजपा को वोट करने की अपील की। इसके बाद महाआर्यमन पूरनखेड़ी में जनसम्पर्क और चुनावी चौपाल करने के बाद रिजौदा गांव पहुंचे।

जहां वह एक आदिवासी परिवार से मिले, जहां महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी। महाआर्यमन ने चूल्हे पर सिकती गर्मागर्म रोटियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने महिला से कहा कि उन्हें चूल्हे की रोटियां बहुत पसंद है। उन्होंने अपने घर में भी एक चूल्हा बनवा रखा है। महाआर्यमन सिंधिया करीब 20 मिनट आदिवासी परिवार के साथ घर में रुके। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार सालों से इस क्षेत्र के लिए जन सेवा करता हुआ आ रहा है और उनके पिता सदैव क्षेत्र और जनता के विकास के बारे में सोचते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!