खंडवा में पानी के अंदर से निकले रहस्यमयी पत्थर, चिपक रही है चुंबक

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लोहे के तत्व मौजूद होने वाले पत्थर मिले हैं, इनसे चुंबक चिपक रहा है। पत्थरों के मिलने से पूरे इलाके में चर्चा शुरू हो गई है। ये पत्थर किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव से लगे बैकवॉटर में मिले हैं। ग्रामीण इन पत्थरों को लेकर जिला मुख्यालय पर खनिज विभाग के दफ्तर पहुंचे। खनिज अधिकार ने इन पत्थरों को जांच के लिे लैबोरेट्री भेजा है।

पानी खाली होने बाद दिखे पत्थर


खंडवा के किल्लौद के कुकढाल गांव का क्षेत्र इंदारी सागर बांध के पानी से घिरा हुआ है। बांध में पानी का स्तर कम होने के बाद जब जमीन खाली हुई तो वहां इस तरह के पत्थर दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इन पत्थरों को इकट्ठा किया जिनमें चुंबक चिपक रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पानी की लहरें टकराने से टापू के अंदर से यह पत्थर निकले हैं। इन पत्थरों में लोहे के धातु जैसा कुछ है इसमें चुंबक भी चिपक रही है।

खनिज विभाग ने दिए जांच के आदेश


कुकढाल गांव के ग्रामीण सोमवरा को इन पत्थरों को लेकर कलेक्टर कार्यालय और खनिज विभाग के दफ्तर पहुंचे। जहां कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर काशीराम बडोल ने जानकारी देते हुए बताया कि किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव में ग्रामीणों को कुछ अजीब किस्म के पत्थर मिले हैं। जिन्हें जांच के लिए जबलपुर लैब भेजा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

घर लेकर आए थे ग्रामीण


वहीं जानकारी देते हुए ग्रामीण गिरवर सिंह राजपूत ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे अमावस्या पर ग्राम कुकढाल से लगे जंगल के बैकवाटर में स्नान करने गए थे। उस दौरान उन्होंने इन पत्थरों को देखा था। छोटे होने के बाद भी वजन में भारी और अजीब नजर आने वाले पत्थरों को वे अपने घर ले आए थे। इसके बाद इन पर चुंबक लगाकर देखा, तो पत्थर चुंबक के संपर्क में आते ही चिपकने लगे। कुछ पत्थर ऐसे भी थे, जो बिना मशीन के तराशे हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि कुकढाल में जहां लोह तत्व मिश्रण वाले पत्थर पाए गए हैं, वह वन विभाग का क्षेत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!