Madhya Pradesh’s Own ‘ipl’: एमपीएल के साथ एमपी में शुरू होगा नया क्रिकेट युग, कल से भिड़ेंगी पांच टीमें

Madhya Pradesh's own 'IPL': A new cricket era will begin in MP with MPL, five teams will clash from tomorrow

एमपीेएल के शुभारंभ की रूपरेखा बताते महाआर्यमन सिंधिया
– फोटो : सोशल मीडिया

मध्य प्रदेश में एमपीएल का शुभारंभ शनिवार को किया जा रहा है। इसमें पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये एक तरह से मध्य प्रदेश का आईपीएल माना जा रहा है। इसके जरिए आईपीएल में मप्र की टीम उतारने की संभावना भी तलाशी जा सकेगी।

केंद्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे व ग्वालियर डिविज़न क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने अपने युवाओं व राज्य में क्रिकेट को बढ़ोतरी देने वाली नई कोशिश एमपीएल की शुरुआत की है। आयोजन के शुभारंभ से एक दिन पहले शुक्रवार को जय विलास पैलेस, ग्वालियर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इसमें महानआर्यमन ने कहा , एमपीएल उनके दादा जी का सपना था। उनका क्रिकेट से लगाव पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने क्षेत्र, प्रदेश व देश के क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया। एमपीएल में इस बार पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। ग्वालियर चीता, मालवा पैन्थर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड व रेवा जगुआर्स खेलेंगी। एमपीएल की शुरुआत एक तरह से मध्यप्रदेश के अपनी आईपीएल टीम बनाने की भी एक सोच है। सबसे बड़ी बात है कि इस एमपीएल से राज्य के ही व्यापारी इसमें टीमों को लेकर और पूरी प्रतिबद्धता से इस टूर्नामेंट की तैयारियों में लगे हैं। एमपीएल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को लिए क्रिकेट ने मौक़े व अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों का अनुभव भी प्राप्त होगा।

कल देश के कई दिग्गज होंगे शुभारंभ में शामिल

कल एमपीएल के शुभारंभ समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई सचिव जय शाह,  मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव, मध्यप्रदेश के खेल मंत्री, कई सांसद व अन्य कई राज्य सरकार के मंत्री व विधायक आ रहे हैं। शनिवार संध्या चार बजे से रंगारंग कार्यक्रम व मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के सम्बोधन के साथ एमपीएल की शुरुआत होगी।

बनाई गई है नई ट्रैफ़िक व्यवस्था व पानी का प्रतिबंध

एमपीएल को लेकर शहर के प्रशासन ने विशेष ट्रैफ़िक व्यवस्था की है। इसमें नया रूट बनाया गया है एवं स्टेडीयम में पार्किंग, वीवीआईपी एंट्री गेट नं 1, वीआईपी एंट्री गेट नम्बर 2 व साधारण एंट्री अन्य गेटों से होगी। आयोजकों ने एमपीएल में पानी पीने की व्यवस्था की है। शहर में कई जगह से बसें भी चलेंगी।

एमपीएल में है फ़्री एंट्री, ओटीटी व टीवी में होगा लाइव प्रसारण

मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के सभी मैचों में आम जनता के लिए निशुल्क प्रवेश रखा गया है एवं आईपीएल के तर्ज़ पर मैच का लाइव प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा व टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 में प्रसारित किया जाएगा। पूरे भारत से दर्शक मैच को लाइव विभिन्न माध्यम से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!