Madhya Pradesh News।उज्जैन में गर्भवती महिला की मौत, डॉक्टर (Gynecologist’s )पर लापरवाही का आरोप। मंगलवार को उज्जैन के मुंगी चौराहा स्थित स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेखा चांदवानी के क्लिनिक के बाहर भोपाल निवासी दीपेश मालवीय अपने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। परिवार का आरोप है कि डॉक्टर (Gynecologist’s ) की लापरवाही से उनकी पत्नी रेखा मालवीय की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप
दीपेश मालवीय ने बताया कि उनकी पत्नी का नौ माह तक इलाज डॉ. चांदवानी (Gynecologist’s ) के पास चला। 15 अगस्त को पत्नी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पुष्पा मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर किया गया। इसके बाद अवंति अस्पताल और फिर इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 16 अगस्त को पत्नी ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते रेखा मालवीय की जान गई। अब उनके दो छोटे बच्चे मां के साये से वंचित हो गए हैं। न्याय की मांग को लेकर जब परिजन क्लिनिक पहुंचे, तो उन्होंने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की गुहार वाले पोस्टर भी लगाए।
डॉक्टर का पक्ष
डॉ. रेखा चांदवानी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि मृतका का इलाज पहले भी उनके पास हुआ था। इस बार भी गर्भावस्था के दौरान वही इलाज कर रही थीं। डिलीवरी की संभावित तारीख 25–27 अगस्त थी, लेकिन 15 अगस्त को अचानक मरीज को अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्होंने तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया।
डॉ. चांदवानी का आरोप है कि महिला की मौत के करीब एक माह बाद परिवार उनके पास आया और पैसों की मांग की। मना करने पर धमकाया गया, जिसके बाद 112 पर कॉल करनी पड़ी। डॉक्टर ने कहा कि उनके पास पूरे मामले के CCTV फुटेज मौजूद हैं।
पुलिस जांच
दोनों पक्षों ने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और सभी तथ्यों की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
