लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस चरण में राजस्थान की जयपुर, दौसा, श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, और करौली-धौलपुर समेत कुल 12 सीटों पर भी मतदान होना है। यूं तो राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर होती आई है। लेकिन इस बार बीजेपी के लिए चुनौती खड़ी करते हुए कांग्रेस ने हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के साथ-साथ लेफ्ट और भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से गठबंधन किया है। राजस्थान में इस बार बीजेपी पूरी तरह से मोदी मैजिक पर निर्भर है, जिससे राज्य में मोदी की साख दांव पर है। पहले चरण की 12 सीटों में से 6 सीटें ऐसी हैं, जिसके नतीजों पर सबकी नजरें होंगी। ये 6 सीटें है- जयपुर, दौसा, चूरू, नागौर, बीकानेर, अलवर। आइए जानें सीटों का हाल।
जयपुरः प्रताप खाचरियावास के सामने बीजेपी की मंजू शर्मा
जयपुर शहर की लोकसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद रामचरण बोहरा का टिकट काटकर मंजू शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। मंजू शर्मा बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और कई बार विधायक रहे दिवंगत भंवरलाल शर्मा की बेटी हैं। उनके सामने कांग्रेस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को चुनाव मैदान में उतारा है, जिससे यह हॉट सीट बन गई है।