तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते हैं। उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है। तेज प्रताप यादव ने 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से अखिलेश के लड़ने को लेकर जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए ऐलान किया है कि इस सीट पर अब उनके पारिवारिक सदस्य और मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे।
समाजवादी पार्टी ने सोमावार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी करते हुए कन्नौज से पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव तो वहीं बलिया सीट से बीजेपी प्रत्याशी नीरज शेखर के खिलाफ सनातन पांडेय को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव खुद कन्नौज सीट से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेज प्रताप यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई के पोते हैं। उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की छोटी बेटी राजलक्ष्मी के साथ हुई है। तेज प्रताप यादव ने 2014 में मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और बड़ी जीत हासिल की थी।