Latest Sports News: MI vs RR मैच पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या की प्रतिक्रिया

Hardik Pandya Reaction On MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 179 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.4 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही, लेकिन जिस तरह तिलक वर्मा और नेहाल वढ़ेरा ने बल्लेबाजी की, वह काबिलेतरीफ है.

‘मुझे लगता है कि आज के दिन हम अपना बेस्ट देने में नाकाम रहे’

हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम शुरूआत में लगातार विकेट खोने के बाद 180 के बारे में नहीं सोच रहे थे, उस वक्त यह स्कोर मुश्किल लग रहा था. हमारे बल्लेबाज आखिरी ओवरों में फिनिश करने में नाकाम रहे. हम तकरीबन 10-15 रन पीछे रह गए. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी नहीं की. खासकर, पावरप्ले ओवर में हमने आसानी से रन दिए. मुझे लगता है कि आज के दिन हम अपना बेस्ट देने में नाकाम रहे. हमने फील्डिंग के दौरान कई मौकें गवांए. ओवरऑल हम अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे, लिहाजा हार का सामना करना पड़ा.

‘मुझे नहीं लगता कि इस हार के बाद सब खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है’

हार्दिक पांड्या ने कहा मुझे नहीं लगता कि इस हार के बाद सब खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है, सारे खिलाड़ी प्रोफेशनल हैं, सब अपना रोल बखूबी जानते हैं. हम इस हार के बाद अपनी गलतियों से सीखने की कोशिश करेंगे, ताकि फिर इन गलतियों को दोहराने से बचा जा सके. हम अपनी खामियों पर काम करेंगे. बताते चलें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 8 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ सातवें नंबर पर काबिज है. अब तक इस टीम को 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि 5 हार का सामना करना पड़ा है.

ये भी पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!