Latest Sports News: भारत अर्जेंटीना पुरुष हॉकी मैच ड्रा IND बनाम ARG पेरिस ओलंपिक 2024

IND vs ARG Hockey Match: भारत और अर्जेंटीना के बीच मैच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा. दरअसल, भारतीय टीम ने बिल्कुल आखिरी वक्त में मैच का रूख बदल दिया. टीम इंडिया तकरीबन 58 मिनट तक 1-0 से पीछे चल रही थी. लेकिन इसके बाद आखिरी मिनटों में भारतीय खिलाड़ियों ने गजब का जज्बा दिखाया. भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत सिंह ने आखिरी मिनटों में गोल दागकर सुनिश्चित दिख रही टीम इंडिया की हार को टाल दिया.

अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागा. इस तरह अर्जेंटीना की टीम 1-0 से आगे हो गई. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी गोल करने के लिए जूझते रहे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों को गोल करने के मौके मिले, हालांकि कामयाबी नहीं मिल सकी. लेकिन भारत को आखिरी समय में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई. दरअसल, अगर हरमनप्रीत सिंह गोल करने में नाकाम रहते तो संभवतः टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ता. लेकिन इस गोल ने भारत की हार को टाल दिया.

अब भारतीय टीम के सामने आयरलैंड की चुनौती होगी. मंगलवार को भारत और आयरलैंड का सामना-सामना होगा. बहरहाल, भारत-अर्जेंटीना मैच की बात करें तो अर्जेंटीना के खिलाड़ी लुकस मार्टिनेज ने 22वें मिनट में गोल किया. इस तरह टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ गई. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला, लेकिन गोल करने में नाकाम रहे.

बताते चलें कि इससे पहले भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था. वहीं, अब भारत-अर्जेंटीना मैच बराबरी पर छूटा. अब तक इस तरह भारत टूर्नामेंट में अजेय है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन आयरलैंड के खिलाफ कैसा रहता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!