Indore News : जानें सोनम को लेकर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले पर टिप्पणी की। उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम को लेकर कहा कि उसने इंदौर को कलंकित कर दिया है। उन्होंने सोनम की तुलना पूतना राक्षसी से की और बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने पर जोर दिया।

इंदौर में बुधवार को बीजेपी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार भी बेहद जरूरी हैं, वरना बच्चे “सोनम” बन जाते हैं, जिसने इंदौर को कलंकित कर दिया।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बच्चों को पढ़ाना-लिखाना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें संस्कार देना उससे भी ज्यादा जरूरी है। केवल शिक्षा से व्यक्ति पशु बन सकता है अगर उसके अंदर संवेदना, करुणा और नैतिक मूल्य न हों। एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को अच्छे संस्कार जरूर दो।

युवा पीढ़ी को नैतिक मूल्य और संस्कार दें

अपने संबोधन के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने हाल ही में इंदौर में घटित एक घटना का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया, जिसमें एक लड़की ‘सोनम’ का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से पूरे शहर की छवि खराब होती है। उन्होंने कहा, मैं जब भोपाल और ग्वालियर गया, तो लोग इंदौर की घटना के बारे में पूछ रहे थे, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया कि इस घटना का जिक्र न करें. ऐसी घटनाएं माता-पिता को शर्मसार कर देती हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में संस्कारों की कमी चिंता का विषय है। उन्होंने मां-बाप से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को केवल डिग्रियां न दिलवाएं, बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों और संवेदनाओं का भी विकास करें।


पूतना से की सोनम की तुलना

उन्होंने कहा, कल मैं एक किताब पढ़ रहा था, जिसमें मां कनकेश्वरी जी ने प्रवचन में कहा था कि अगर किसी महिला में शर्म, ममता और करुणा न हो तो वह पूतना बन जाती है, वही पूतना जो भगवान कृष्ण को मारने आई थी। ऐसे ही बिना ममता और करुणा वाले बच्चे राक्षस बन जाते हैं

नशे के मुद्दे पर भी उन्होंने चिंता जताई और कहा कि नशे में डूबे युवा न केवल खुद को, बल्कि समाज को भी तबाह कर देते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सोनम केस से जुड़े जिन युवकों की गिरफ्तारी हुई है, वे नशे में थे और अब अपनी गलती पर पछता रहे हैं।

मंच से ही मंत्री ने इंदौर की महिलाओं और माताओं से अपील की कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में कोई नशा बेचता हुआ व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा, मैं खुद कार्रवाई करूंगा. नशे से बच्चों को बचाना आज की सबसे बड़ी जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!