ओंकारेश्वर से करीब 30 किलोमीटर दूर, खरगोन जिले के ग्राम बासवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस स्थान पर हुआ जहां इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पुल-पुलियों का निर्माण अधूरा पड़ा है।
पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल में मिले आधार कार्ड के जरिए की गई। मृतकों के नाम संजय ढाकसे (32 वर्ष) और धर्मेंद्र कोहरे (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम छापरा बताए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
गांव वालों ने इस हादसे के लिए निर्माण एजेंसी को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि अधूरे ब्रिज पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। रात में विजिबिलिटी कम होने के चलते लोग यह नहीं समझ पाते कि पुल अधूरा है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि हाईवे और ब्रिज के निर्माण स्थल पर उचित संकेतक, बैरिकेडिंग और रात्रि में रोशनी की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके।