भाई ने भाभी पर शक करने के चलते की पिता की हत्या
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे बेटे अजय ने बताया कि उनकी भाभी पर उनका बड़ा भाई उनके पापा को लेकर शक करता था। इसी के चलते भाई ने रात में पापा को चाकू मार दिया। इस तरह मेरे भाई ने ही मेरी भाभी पर शक करने की वजह से मेरे पिता की हत्या कर दी। उस दौरान भाई शराब के नशे में भी था।
आरोपी को हिरासत में लिया
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि महुमाण्डली गांव के रहने वाले अजय ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता कालू बामनिया की हत्या की गई है। उसने बताया था कि उसके भाई ने ही उसके पिता को चाकू मार कर हत्या की है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। वहां परिजनों की शिकायत पर थाना बिष्टान के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद मृतक के बेटे मुकेश को भी हिरासत में ले लिया गया है।
पिता के भाभी के पास जाने आने से था नाराज
उन्होंने बताया कि पृथम दृष्टया यह मामला अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या किये जाने का प्रतीत हो रहा है। इसमें मृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया था कि बड़ा भाई मुकेश उसके पिता के साथ अपनी बहू से अवैध संबंध होने को लेकर शक करता था। पिता के भाभी के पास जाने आने से वह नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद मृतक के बड़े बेटे मुकेश ने पिता कालू पर चाकू से हमला कर दिया।