Khargone News : पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में बेटे ने अपने पिता की हत्या

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रिश्तों को कलंकित कर अवैध संबंधों के चलते बेटे ने ही पिता की हत्या की हत्या कर दी। यहां के बिष्टान थाना अंतर्गत आने वाले गांव महुमाण्डली में एक बेटे ने अपने पिता की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है। पिता के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक के परिजनों के मुताबिक बड़ा पुत्र मुकेश अपने पिता के उसकी पत्नी के पास आने-जाने और बैठने से नाराज था। उसे ससुर और पुत्रवधु के बीच अवैध सम्बन्ध होने की आशंका थी। इसको लेकर पिता पुत्र में अक्सर विवाद होता था। इसी बीच रात के समय पिता को बहू के पास बैठा देख उसने शराब के नशे में तैश में आकर चाकू से उनपर वार कर दिया। गंभीर घायल होने के चलते पिता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
भाई ने भाभी पर शक करने के चलते की पिता की हत्या

वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे बेटे अजय ने बताया कि उनकी भाभी पर उनका बड़ा भाई उनके पापा को लेकर शक करता था। इसी के चलते भाई ने रात में पापा को चाकू मार दिया। इस तरह मेरे भाई ने ही मेरी भाभी पर शक करने की वजह से मेरे पिता की हत्या कर दी। उस दौरान भाई शराब के नशे में भी था।

आरोपी को हिरासत में लिया

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए खरगोन एएसपी मनोहर सिंह बारिया ने बताया कि महुमाण्डली गांव के रहने वाले अजय ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी कि उसके पिता कालू बामनिया की हत्या की गई है। उसने बताया था कि उसके भाई ने ही उसके पिता को चाकू मार कर हत्या की है। इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची थी। वहां परिजनों की शिकायत पर थाना बिष्टान के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद मृतक के बेटे मुकेश को भी हिरासत में ले लिया गया है।

पिता के भाभी के पास जाने आने से था नाराज

उन्होंने बताया कि पृथम दृष्टया यह मामला अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या किये जाने का प्रतीत हो रहा है। इसमें मृतक के छोटे बेटे अजय ने पुलिस को बताया था कि बड़ा भाई मुकेश उसके पिता के साथ अपनी बहू से अवैध संबंध होने को लेकर शक करता था। पिता के भाभी के पास जाने आने से वह नाराज था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद मृतक के बड़े बेटे मुकेश ने पिता कालू पर चाकू से हमला कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!