Khargone News: नकाबपोश हमलावरों ने बारात की गाड़ियों को रोका और उन पर हमला कर दिया

Khargone Masked attackers stopped wedding procession vehicles and attacked them

बारात में मारपीट

मध्यप्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर थाना अंतर्गत बरातियों के साथ हुई सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। यहां दूल्हे संग बारात लेकर पहुंचे वाहनों पर अज्ञात हमलावरों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पहले बारात की गाड़ियों में से दूल्हे को गाड़ी से बाहर निकाल कर जमकर पीटा। इसके बाद बारातियों के साथ भी जमकर मारपीट की गई।

वहीं, घायलों के अनुसार हमलावरों ने बारातियों में शामिल महिला एवं बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। बताया जा रहा है कि सभी हमलावरों के मुंह गमछे से ढंके हुए थे, तो वहीं उनके गले में पीले रंग के गमछे डले थे। बताया जा रहा है कि चोली गांव के रहने वाले ठाकुर समाज के लोग बारात लेकर सजनी पूरा गांव गए थे। जहां उनके साथ हमलावरों ने यह वारदात अंजाम दी है।

हालांकि, अब तक इस घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, तो वहीं हमलावर भी अज्ञात हैं। बारातियों के साथ मारपीट करने के बाद सभी हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए। तो वहीं इस घटना में 15 से अधिक बाराती घायल हुए हैं, जबकि गंभीर घायल होने के चलते दूल्हे को धामनोद के अस्पताल में रेफर किया गया है। हालांकि, बारातियों के अनुसार करीब 30 से 40 बारातियों के साथ मारपीट की गई है, तो वहीं मारपीट करने वाले आदिवासी समाज के युवक दिख रहे थे। जबकि बाराती ठाकुर समाज से संबंध रखने वाले लोग हैं। वहीं, घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

40 से 50 बारातियों के साथ की गई मारपीट

वहीं, महेश्वर थाना शिकायत करने पहुंचे बारातियों में से दूल्हे की परिजन महिला निशा ठाकुर ने बताया कि हम लोग बरात लेकर चोली से सजनी गांव गए थे। वहां से रास्ते में हमारी बारात रोक कर हमारे साथ मारपीट की गई और हमारे गहने भी लूट लिए हैं। हम लुटेरों को नहीं पहचानते हैं न ही हमने उनका चेहरा देख पाए और हमारे करीब 40 से 50 लोगों के साथ मारपीट की गई है।

हमलावरों ने बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा

वहीं, अस्पताल में दूल्हे की परिजन महिला ने बताया कि गांव की तरफ से छह से सात गाड़ियां लेकर कुछ लोग आए। उनके हाथों में लकड़ियां थीं और उन्होंने आते ही हमारी बारात की गाड़ियों पर हमला कर दिया। हम बारात चोली से सजनी गांव लेकर गए थे। वहीं, सजनी गांव में यह घटना हुई है और उन्होंने दूल्हे को गाड़ी से निकाल कर बहुत मारा। फिर बारातियों को भी मारा और उन्होंने बच्चों तक को भी नहीं छोड़ा।

हमलावर से आदिवासी समाज के लोग

वहीं, दूल्हे के परिजन ने बताया कि उन लोगों ने प्लानिंग करके हमको मारा है कि यह लोग बरात लेकर आएंगे तब इनको मारेंगे। उनके गले में पीले रुमाल थे और मुंह सबके ढके हुए थे। हम लोग चोली गांव के रहने वाले गांव के ठाकुर हैं और वह लोग आदिवासी लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!