Khargone News : पहले शराब पिलाई, फिर पत्थरों से सिर कुचलकर नहर में फेंका

Khargone: First made him drink alcohol, then crushed his head with stones and threw it in the canal

पुलिस कप्तान ने किया अंधे कत्ल का खुलासा

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए इस हत्या में शामिल तीन में से एक आरोपी को भी पकड़ लिया है। दो फरार आरोपियों की अब तलाश की जा रही है। दरअसल पूरा मामला करीब दो माह पहले हुए एक मामूली विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसके बाद रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्याकांड की साजिश रची। मृतक का सिर पहले पत्थरों से बुरी तरह को कुचल दिया। इसके बाद उसे उठाकर नीचे नहर में फेंक दिया।

खरगोन जिले के ग्राम सेलानी स्थित इंदिरा सागर की नहर में बीते 29 जून को एक लाश मिली थी, जिसको लेकर रविवार को जिला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में जिले के कसरावद थाने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पवन निवासी ग्राम ईटावदी के रूप में हुई थी, और वह इंदौर मे रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने इस मामले में जब उसके परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, तो मालूम चला कि पवन का करीब दो माह पहले ग्राम सावदा में हुए एक शादी समारोह के दौरान तेरसिंह, पंकित और संदीप नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, और तब से ही वो तीनों मृतक पवन से रंजिश रख रहे थे। इसमें आरोपी तेरसिंह आरोपी पंकित का साला है। पुलिस ने इनके विवाद की सूचना के आधार पर खोजबीन कर संदीप को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी तेरसिंह और पंकित के साथ मिलकर ही उसने पवन के साथ 28 जून को इस तरह की घटना अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी तेरसिंह के घर से मृतक की मोटरसाइकल, मोबाइल और आरोपी संदीप से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि जांच के दौरान मालूम चला था कि जिस दिन घटना हुई उस दिन मृतक पवन अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस जा रहा था। इस दौरान सैलानी के पास नहर के करीब उसे ये तीन व्यक्ति मिले जो शराब पी रहे थे। मृतक पवन ने भी उनके साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद वे लोग मोटरसाइकिल से जाने के लिए निकले, जिसमें शराब पीने के चलते लड़खड़ाते हुए जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने पवन को रोककर वहां पड़े बड़े पत्थरों से पहले उसका सिर कुचल दिया और उसे उठाकर नहर में फेंक दिया। पुलिस अब फरार हुए पंकित उर्फ पंकज और तेरसिंह पिता गोमला वास्कले को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!