
पुलिस कप्तान ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
खरगोन जिले के ग्राम सेलानी स्थित इंदिरा सागर की नहर में बीते 29 जून को एक लाश मिली थी, जिसको लेकर रविवार को जिला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में जिले के कसरावद थाने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पवन निवासी ग्राम ईटावदी के रूप में हुई थी, और वह इंदौर मे रहकर मजदूरी करता था। पुलिस ने इस मामले में जब उसके परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की, तो मालूम चला कि पवन का करीब दो माह पहले ग्राम सावदा में हुए एक शादी समारोह के दौरान तेरसिंह, पंकित और संदीप नाम के व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, और तब से ही वो तीनों मृतक पवन से रंजिश रख रहे थे। इसमें आरोपी तेरसिंह आरोपी पंकित का साला है। पुलिस ने इनके विवाद की सूचना के आधार पर खोजबीन कर संदीप को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की गई।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि आरोपी तेरसिंह और पंकित के साथ मिलकर ही उसने पवन के साथ 28 जून को इस तरह की घटना अंजाम दिया था। इसके बाद आरोपी तेरसिंह के घर से मृतक की मोटरसाइकल, मोबाइल और आरोपी संदीप से उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि जांच के दौरान मालूम चला था कि जिस दिन घटना हुई उस दिन मृतक पवन अपने एक रिश्तेदार के घर से वापस जा रहा था। इस दौरान सैलानी के पास नहर के करीब उसे ये तीन व्यक्ति मिले जो शराब पी रहे थे। मृतक पवन ने भी उनके साथ बैठकर शराब पी और उसके बाद वे लोग मोटरसाइकिल से जाने के लिए निकले, जिसमें शराब पीने के चलते लड़खड़ाते हुए जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने पवन को रोककर वहां पड़े बड़े पत्थरों से पहले उसका सिर कुचल दिया और उसे उठाकर नहर में फेंक दिया। पुलिस अब फरार हुए पंकित उर्फ पंकज और तेरसिंह पिता गोमला वास्कले को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है।