
खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग
खरगोन के जिला अस्पताल में देर शाम आग लगने की घटना हुई है। आग अस्पताल के मेडिकल फीमेल वार्ड में लगी थी। वार्ड की हालत देखकर शॉर्ट सर्किट के चलते हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। अचानक से लगी आग के बाद वार्ड के अंदर भर्ती मरीज घबराहट में अपनी सलाईन लेकर बाहर निकल आए। इस दौरान अस्पताल में मौजूद एक पुलिसकर्मी ने अस्पताल स्टाफ के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मी और अस्पताल के कर्मचारियों की सतर्कता के चलते किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
अस्पताल में लगी आग की घटना के बाद इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें एक पुलिसककर्मी सहित अस्पताल के गार्ड धुएं से पूरी तरह भरे एक वार्ड में अंदर जाते और फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ मरीज वार्ड से बाहर भागते नजर आ रहे हैं । एक वीडियो में अस्पताल में लगे बिजली के स्विच बोर्ड में कुछ बटन जले हुए दिखाई दे रहे हैं। जिससे प्रतीत हो रहा है कि संभवतः आग यहीं से शॉर्ट सर्किट के चलते लगी होगी ।
खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में लगी आग