Khargon News: घर के सामने कार पार्क करने पर चार महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया

 

Khargon News Four women were assaulted and injured for parking their car in front of their house

घायल और उसके परिजन

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुलाब नगर में शुक्रवार दोपहर अचानक उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब एक घर के सामने वाहन खड़ा करने की बात पर कुछ लोगों ने महिलाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं इस मारपीट में चार महिलाएं घायल हुई हैं, जिनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले आपस में रिश्तेदार हैं और इस घटना में फातमा पति मुकीम, शिफा पिता मुकीम, सलमा बी पति अनवर, फरजाना पति आशिक को सिर में चोट आई है।

खरगोन के गुलाब नगर में शुक्रवार दोपहर एक घर के सामने बाइक खड़ी होने के चलते वहां से निकलने का रास्ता बंद हो गया था, जिस पर बाइक और घर के मालिक के बीच कहासुनी हो गई, जो कि देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वहीं, इस दौरान घर मालिक की परिजन महिलाओं ने भी बीच बचाव करने की कोशिश की, तो उनके साथ भी बाइक खड़ी करने वाले और उनके सहयोगियों ने जमकर मारपीट कर दी।

इस दौरान बीच बचाव करने वाली घायल महिला सलमा ने बताया कि वह गुलाबनगर से घर खाली कर दूसरी जगह रहने जा रही थी, इसी दौरान दोपहर करीब 2.30 पर घर के सामने गाडी खड़ी कर दी गयी। और जब मेरे पति अनवर ने विरोध दर्ज कराया तो मुन्ना, अरबाज, खालिद, आबिद, अब्दुल्ला, हाथों में लकड़ियां लेकर आए और मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने आई फातमा, शिफा और फरजाना के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की गयी।

5-6 लोगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट

 

वहीं, खसखसवाड़ी में रहने वाले अफसर शेख ने बताया कि हम इन लोगों को छुड़ाने गए थे तो जैसे ही इनके ऊपर लकड़ियां पड़ी, तो हमने हाथ अड़ा लिए। इसलिए हमारे हाथों में भी चोट आई है और 5- 6 लोगों ने लेडीसों के साथ मारपीट की है। हम बचाने गए तो हमारे साथ भी मारपीट हुई है और इस मारपीट का कारण यह था कि वहां सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी और यह लोग घर खाली करके जा रहे थे तो वह लोग इतनी देर नहीं रुक पाए की ठेला लेकर यह लोग निकल जाते। फिर उन्होंने बीच में गाड़ी खड़ी कर दी कि हम यहां से नहीं जाने देंगे और लेडीस के साथ जेंट्स लोगों ने मारपीट शुरू कर दिए और उनके हाथों में नीम की मोटी-मोटी लकड़ियां थी।

 

जल्दी से जल्दी करें गिरफ्तार

 

घायल महिला फरजाना ने बताया कि वह तीन-चार लोग थे, और उन्होंने मेरे मामू के साथ मारपीट शुरू कर दिए। मैं बचाने गई तो मुझे भी खींचते हुए ले गए और कोई धारदार हथियार से मुझे भी मारा। और मैं तो समझाने गई थी और इस मारपीट में हम चार औरतों घायल हुई हैं। उन्होंने मेरे कपड़े पकड़ कर खींचते हुए बाहर ले गए थे और मुझे धमकी दिए थे कि यह लोग मकान खाली करके जा रहे हैं, अब तुम्हारा हाल खराब कर देंगे। और अब मुझे उनसे डर है, और मेरी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. कुंदन सिसोदिया ने बताया कि चार घायल महिलाओं को जिला अस्पताल में लाया गया है, और इनका आपसी विवाद में घायल होना बताया जा रहा है। उनका प्राथमिक उपचार कर दिया गया है, जिसके बाद उन्हें हड्डी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!