Khandwa News: जौनपुर पत्रकार हत्याकांड का आरोपी खंडवा स्टेशन से फरार

 

Jaunpur Journalist Murder Accused of murder of journalist absconding from Khandwa station

हत्याकांड का आरोपी और मृतक पत्रकार

मध्यप्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से एक शातिर बदमाश चलती ट्रेन से पुलिस के हत्थे से छूटकर भाग निकला, जिसे यूपी पुलिस महाराष्ट्र से एक पत्रकार की हत्या में शामिल होने के चलते पकड़कर ला रही थी। इस दौरान आरोपी ने ट्रेन में लघु शंका का बहाना बनाकर यूपी पुलिस के जवानों के चंगुल से बचकर चलती ट्रेन से खंडवा स्टेशन के आउटर पर छलांग लगा दी, और भाग निकला। यूपी के जवानों ने चेन पुलिंग करने की कोशिश भी की, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी और उन्हें अगले स्टेशन से वापस लौट कर खंडवा आना पड़ा। हालांकि, तब तक आरोपी फरार हो चुका था, जिसके बाद खंडवा जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया तो वहीं अब स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही पुलिस शहर में भी आरोपी की तलाश कर रही है।

यूपी के जौनपुर जिले में सोमवार को एक न्यूज पोर्टल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की सरेबाजार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने पत्रकार की हत्या के शक में कुछ लोगों पर शंका जाहिर की। इसी बीच एक संदेही जौनपुर से भाग कर मुंबई चला गया, जिसके बाद यूपी पुलिस ने मुंबई के ठाणे पुलिस की मदद से पत्रकार की हत्या के शक के चलते जमीरुद्दीन कुरैशी नाम के इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जब उसे ट्रेन से मुंबई से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा था, इस दौरान आरोपी जमीरुद्दीन मध्यप्रदेश के खंडवा स्टेशन पर ट्रेन से कूद कर भाग निकला।

फरार आरोपी के संबंध में सूचना हुई थी वायरल

 

बताया जा रहा है कि ट्रेन में मौजूद यूपी पुलिस के जवानों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकने की भरसक कोशिश की। लेकिन वीकली सुपर फास्ट ट्रेन रुकी नहीं, जिस पर अप पुलिस के दोनों जवान अगले स्टाफ इटारसी तक पहुंचे, जहां से दूसरी गाड़ी पकड़ कर वापस खंडवा आए और आरोपी की तलाश शुरू की। वहीं, इस दौरान उन्होंने खंडवा स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को भी फरार आरोपी की सूचना दी। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। इधर, सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इधर, घटना का खुलासा भी तब हुआ, जब सोशल मीडिया में पत्रकार की हत्या में शामिल शख्स के फरार होने की सूचना वायरल हुई।

मुंबई से पकड़ा गया था फरार आरोपी

 

इधर, खंडवा जीआरपी पुलिस के एएसआई अन्नीलाल के मुताबिक यूपी में 13 मई को एक पत्रकार की हत्या हो गई थी, जिसमें पांच आरोपी शामिल थे। उनमें से एक जमीरुद्दीन कुरैशी भी था। जो घटना के बाद मुंबई भाग गया था। जनपद जौनपुर ने मुंबई पुलिस को सूचना दी और क्राइम ब्रांच ठाणे ने आरोपी जमीरुद्दीन कुरैशी को पकड़ लिया था, जिसके बाद यूपी पुलिस के उपनिरिक्षक मंसाराम और आरक्षक ब्रजेंद्र उसे लेने गए थे और 15 तारीख को ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी को लेकर ट्रेन से वापस उत्तर प्रदेश जा रहे थे। 

 

 

खंडवा जीआरपी पुलिस ने कायम किया मुकदमा

 

वहीं, उन्होंने बताया कि फरार आरोपी सहित पुलिसकर्मी वीकली एक्सप्रेस में सवार होकर 16 मई को खंडवा स्टेशन पर पहुंचा था। यहां पर आरोपी ने लघु शंका का बहाना किया और जैसे ही गाड़ी खंडवा स्टेशन से आगे बड़ी, आउटर पर आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर गाड़ी से छलांग लगा दी। बदहवास, यूपी पुलिस के पुलिसकर्मी चेन पुलिंग करते रहे। मगर गाड़ी रुकी नहीं। आगे जाकर उन्होंने खंडवा जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी। जीआरपी पुलिस यहां पर तुरंत एक्शन में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आसपास तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इधर, जीआरपी पुलिस ने फरार आरोपी के विरुद्ध मुकदमा भी कायम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!