Khandwa News: खेतों में केले की फसल के बीच छिपाकर बेची जा रही थी अवैध हाथ निर्मित महुआ शराब

Burhanpur Crime Illegal hand-made Mahua liquor was being sold from fields by hiding it among banana crop

खेतों से जब्त की गई अवैध शराब

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की नेपानगर थाना पुलिस अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी बीच ग्राम डवालीखुर्द में केले के फसल के बीज खेतों में छिपा कर रखी गई अवैध कच्ची हाथ भट्टी महूआ शराब को जब्त किया है। वहीं इसे बेचने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल के अनुसार रविवार को थाना नेपानगर पर मुखबिर से ग्राम डवालीखुर्द में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महूआ शराब विक्रय करने की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना प्रभारी ने टीम बनाकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। जहां पुलिस टीम को एक महिला कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में लेकर खड़ी हुई दिखी। पूछताछ में उसने अपना नाम रेखा बाई पति अनिल जाति भीलाला (35) निवासी डवालीखुर्द बताया। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर उसके घर के सामने केली के खेत में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई जो कि 15-15 लीटर वाली 4 केनों में बेचने के लिए भरकर रखी गई थी। इसके बाद आरोपी रेखा बाई को गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 426/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!