Khandwa News : सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा फहराने के आरोप में चार लोगों को जेल भेजा गया

Khandwa: four people were sent to jail for the hoisted Palestine flag making reels on social media

पुलिस गिरफ्त में फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले आरोपी

खंडवा नगर के शिवाजी चौक पर मुहर्रम पर्व की दसवीं तारीख को निकाले जा रहे ताजियों के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन देश का झंडा फहराने का मामला सामने आया था। जिस पर जमकर बवाल भी खड़ा हुआ था और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने देर रात थाने पहुंचकर झंडा फहराने वाले युवकों को देशद्रोही बताते हुए, मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था। उनका कहना था कि ऐसा करने वाले लोग आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन कर रहे हैं, जिसको लेकर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लिया और झंडा फहराने वाले युवकों की पड़ताल की गई ।

वहीं इस मामले में जांच के दौरान मालूम चला था कि, जुलूस के दौरान दोपहर के समय लहराया गया फिलिस्तीन देश का झंडा आठ साला एक बालक अपने घर से ही बना कर लाया था। जिसने घर पर ही अपनी माँ से उसे सिलवाया था। जुलूस के दौरान जब वह झंडा लेकर आया था तब, वहां खड़े तीन से चार युवकों ने उस झंडे को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए वीडियो रील बनाने के चलते, उस झंडे को फहराया था। इस दौरान ही बनाया गया वीडियो वायरल हुआ था और यह मामला सामने आया था । इधर इस मामले में अब पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 एक और दो के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को उनका मेडिकल कराकर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से चारों ही युवकों को जेल भेज दिया गया ।

चार युवकों ने एक राय होकर फहराया था झंडा

इधर इस मामले में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के दरमियान शिवाजी चौक पर एक झंडा फहराने का मामला सामने आया था। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना मोघट रोड में एक शिकायती आवेदन दिया था। उसकी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए थे कि फिलिस्तीन का झंडा कुछ लोगों द्वारा फहराया गया, जिसको लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हुई, और खंडवा शहर में भी उसको लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसी स्थिति बनी। इसी को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!