पुलिस गिरफ्त में फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले आरोपी
वहीं इस मामले में जांच के दौरान मालूम चला था कि, जुलूस के दौरान दोपहर के समय लहराया गया फिलिस्तीन देश का झंडा आठ साला एक बालक अपने घर से ही बना कर लाया था। जिसने घर पर ही अपनी माँ से उसे सिलवाया था। जुलूस के दौरान जब वह झंडा लेकर आया था तब, वहां खड़े तीन से चार युवकों ने उस झंडे को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के लिए वीडियो रील बनाने के चलते, उस झंडे को फहराया था। इस दौरान ही बनाया गया वीडियो वायरल हुआ था और यह मामला सामने आया था । इधर इस मामले में अब पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 एक और दो के तहत मामला दर्ज कर शुक्रवार को उनका मेडिकल कराकर एसडीएम की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से चारों ही युवकों को जेल भेज दिया गया ।
चार युवकों ने एक राय होकर फहराया था झंडा
इधर इस मामले में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि मुहर्रम के जुलूस के दरमियान शिवाजी चौक पर एक झंडा फहराने का मामला सामने आया था। जिस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना मोघट रोड में एक शिकायती आवेदन दिया था। उसकी जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए थे कि फिलिस्तीन का झंडा कुछ लोगों द्वारा फहराया गया, जिसको लेकर आसपास के लोगों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हुई, और खंडवा शहर में भी उसको लेकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसी स्थिति बनी। इसी को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की।