Khandwa News: मुहर्रम की भारी भीड़ के बीच खंडवा में चंद सेकंड में गुजरी एंबुलेंस

ambulance passed in a few seconds At Khandwa in Muharram huge crowd

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एंबुलेंस

मध्य प्रदेश के खंडवा में मुहर्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस पर्व की ग्यारहवीं तारीख गुरुवार को मनाई गई। पिछले दिन की तरह ही इस दिन भी सुबह से ही शुरू हुआ इबादतों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। वहीं, दूसरे दिन निकाले जाने वाले परंपरागत ताजियों का चल समारोह भी निकाला गया जो गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि तक तक चलता रहा। जिसके बाद ताजियों को कर्बला ले जाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल साथ मौजूद रहा। वही, चल समारोह में भारी भीड़ के बीच देर रात अचानक एक एंबुलेंस आने उसे तुरंत रास्ता देकर गुजारा गया। जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।

खंडवा नगर में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार मुहर्रम की 10 और 11 तारीख को शहर के अलग-अलग क्षेत्र से ताजिए निकाले जाते हैं । गुरुवार को इस्लामिक नए साल के इस पर्व की 11 तारीख में भी पिछले दिन की तरह ही बड़ी संख्या में ताजिये निकाले गए। सुबह करीब 10 बजे से निकलने वाले इन ताजियों का सिलसिला देर रात करीब 1:30 बजे तक चलता रहा। इस बीच शहर के इमलीपुरा, हताई, खड़कपुरा, पड़ावा, खानशाहवली कॉलोनी, कसाईपुरा, मीरपुरा क्षेत्र के ताजिए घुमाने के लिए निकाले गए, जिन्हें हताई इमामबाड़ा और इमलीपुरा से निकालते हुए शिवाजी चौक और फिर मेडिकल चौक की तरफ से जलेबी चौक होते हुए पंधाना रोड़ पर बने कर्बला की तरफ ले जाया गया। इस दौरान ढोल ताशों के साथ ही बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे, तो वहीं इस बीच हाथों में लाठियां लिए अखाड़े का प्रदर्शन भी किया गया ।

मध्य रात्रि तक चला ताजियों का विसर्जन समारोह

मोहर्रम की 11 तारीख को देर शाम निकाला जाने वाला ताजियों के विसर्जन का मुख्य चल समारोह रात करीब 10 बजे शुरू हुआ। इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश भी हुई। ताजियों को बारिश से बचाने के लिए प्लास्टिक के कवर में ले जाया गया था। इन ताजियों को झिलमिल रोशनी के साथ बड़े ही अनोखे तरीके से सजाया गया था, जिसे देखने बड़ी संख्या में समाज जन इकट्ठा थे। ये ताजिये देर रात करीब 12:30 बजे मेडिकल चौक तक पहुंचे थे, जहां मौजूद दूसरे ताजिए भी इसके साथ विसर्जन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान शहर के परदेशीपुरा से लेकर जलेबी चौक तक बड़ी संख्या में युवा इन ताजियों के चल समारोह में शामिल दिखाई दिए। चल समारोह में अखाड़ों का भी प्रदर्शन किया गया। जिसमें छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने लाठी और डंडों से अखाड़ा दिखाया। यह चल समारोह रात करीब 1:30 बजे शहर के जलेबी चौक तक पहुंचा, जहां से ताजियों का यह चल समारोह कर्बला की ओर चल पड़ा।

भारी भीड़ के बाद भी सेकंडों में गुजरी एुंबुलेंस

ताजियों के विसर्जन के इस चल समारोह में बड़ी संख्या में महिला और बच्चों समेत युवा शामिल थे। सड़कों पर मौजूद भारी भीड़ के चलते जलेबी चौक से लेकर इमलीपुरा क्षेत्र तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। हालांकि, जलेबी चौक से शेर तिराहा होते हुए जिला अस्पताल जाने का यह मुख्य मार्ग है। देर रात अचानक एक 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल जाने के लिए जलेबी चौक पर पहुंची, जिसे यहां मौजूद भारी भीड़ के बावजूद तुरंत गुजारा गया। पूरे मार्ग पर एंबुलेंस के सायरन की आवाज सुनते ही भीड़ एक तरफ हो गई और एंबुलेंस मरीज को लेकर मात्र कुछ सेकंडों में ही निकल गई।

कलेक्टर और एसपी ने संभाल रखी थी सुरक्षा की कमान

जुलसू के दौरान पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल मौजूद रहा, चल समारोह की व्यवस्था संभालने में भी बड़ी संख्या में पुलिस बल साथ रहा। जिले के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर अरविंद चौहान, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, सीएसपी अरविंद तोमर, एसडीएम बजरंग सिंह, तहसीलदार महेश सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन का अमला पूरे समय मौजूद रहा। जिले कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक खुद जलेबी चौक पर बनी चौकी पर बैठकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते भी नजर आए।

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

खंडवा में ताजियों के चल समारोह के बीच से निकलती एम्बुलेंस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!