Khandwa News : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के सामने सड़क जाम की

मध्यप्रदेश के खंडवा में आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज शाम चक्का जाम कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राम नगर पुलिस चौकी के ठीक सामने खंडवा अमरावती रोड पर यह जाम किया गया था। यहां सड़क पर जाम लगाकर बैठे ABVP के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि देर रात स्टेशन रोड-बॉम्बे बाजार के पास कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे। उस दौरान ABVP के पदाधिकारी वहां बीच बचाव कर रहे थे। उसी दौरान राम नगर चौकी प्रभारी वहां पहुंचे और ABVP के पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके विरोध में वे लोग चक्का जाम कर चौकी प्रभारी को हटाने की मांग कर रहे हैं। इधर छात्र संगठन के विरोध में समर्थन करने खंडवा विधायक भी चौकी पहुंची। उन्होंने एडिशनल एसपी से पूरी घटना पर उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस घटना का एक CCTV फुटेज भी वायरल हो रहा है।

वहीं, मौके पर पहुंची खंडवा विधायक कंचन तनवे ने कहा कि कल रात को कुछ छात्र आपस में विवाद कर रहे थे। वहां छात्र संगठन के महामंत्री उन्हें समझाने पहुंचे। तो राम नगर चौकी प्रभारी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। आज उन्हें जैसे ही पता चला कि छात्र संगठन विरोध कर रहे हैं। इस पर उन्होंने खुद यहां आकर उनके पूरे मामले को सुना और समझा है। इस बीच पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रामनगर चौकी के सामने किया चक्काजाम

इधर छात्र संगठन के चक्का जाम और ज्ञापन को लेकर एएसपी महेंद्र तारनेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस कंट्रोल रूम को पॉइंट मिला था। उस पॉइंट पर पुलिस टीम पहुंची थी। जहां दो पक्षकार आपस में लड़ रहे थे। पहले उन्हें समझाया गया। वे नहीं माने तो उन्हें थाना लाया गया। उनसे पूछताछ भी की गई। जो वैधानिक कार्रवाई बनती है वह की गई है। आज छात्र संगठन द्वारा ज्ञापन देकर ये मांग की गई है कि कुछ विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की और दुर्व्यवहार किया गया था। इस मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। जो भी तथ्य आएंगे उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!