Khandwa News : खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाना अंतर्गत पांच साल की एक मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास का बड़ा मामला सामने आया है। यही नहीं इस मामले में आरोपी मासूम का करीबी रिश्तेदार ही है। जिसने शराब के नशे में सोती हुई मासूम के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। इसकी जानकारी लगते ही परिजन ने पुलिस में शिकायत की, और मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस दायर कर जल्द से जल्द आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करने वाली है।

बता दें कि, नए कानून BNS की धारा भी इस मामले में जोड़ी गई है। इसमें दुष्कर्म का आरोपी यदि करीबी रिश्तेदार ही हो तो अलग से सजा का प्रावधान है। खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि शुक्रवार सुबह के समय थाना पिपलोद के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्र से एक जानकारी मिली थी कि पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। इसके बाद घटनास्थल पर उनके साथ एडिशनल एसपी, डीएसपी और पुलिस बल गया था। जहां पूछताछ के बाद यह सामने आया कि उस गांव में एक ही समाज के लोग रहते हैं। वहां एक परिवार में कल एक शादी का कार्यक्रम भी था। इसमें सभी रिश्तेदार जुटे थे। इस बीच रात करीब 3:30 बजे यह छोटी बच्ची अपने घर में सो रही थी। तभी वहां बच्ची के परिवार का ही एक करीबी रिश्तेदार अंदर गया, और बालिका के साथ उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी जानकारी परिवार वालों को लड़की के रोते हुए बाहर आने पर लगी।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा मुकदमा

एसपी राय ने बताया कि इस मामले की जानकारी लगते ही आरोपी को तुरन्त ही पुलिस ने हिरासत में लिया है, और एफआईआर दर्ज करके इसे गंभीर अपराध माना है। इसके चलते पुलिस इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की तैयारी कर रही है। इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर जल्द ही कोर्ट में भी मामला प्रस्तुत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच महिला टीआई सुनीता गहलोत से करवाई जा रही है। जो कि गुणवत्ता के साथ इस पूरे मामले की जांच पूरी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!