सलमान खान हमेशा अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वह अपनी निजी बातों को छिपाने के बजाय खुले तौर पर रखते हैं—चाहे बात फिटनेस की हो, डाइट की या फिर विवादित मुद्दों की।
जहां कई मुस्लिम सेलेब्स खुलेआम बीफ और पोर्क खाते हैं, वहीं सलमान खान ने सालों पहले ही इनसे परहेज़ कर लिया। 2018 में एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ कहा था कि वह न बीफ खाते हैं और न ही पोर्क। इस फैसले की वजह उनकी मां सलमा खान हैं।
सलमान खान जब आप की अदालत में पहुंचे थे, तो उन्होंने अपने डाइट चार्ट का ज़िक्र करते हुए कहा था—
“मैं सब कुछ खाता हूं, बस बीफ और पोर्क नहीं खाता। गाय हमारी भी माता है। मैं मानता हूं कि वो मेरी मां है, क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं। मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं। हम पूरा हिंदुस्तान हैं।”
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और फैंस ने इसे बेहद सराहा था।
फिलहाल सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 19 होस्ट कर रहे हैं। वीकेंड का वार एपिसोड में उनका सख़्त अंदाज़ दर्शकों को खूब भाता है। इसी बीच, वह अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। लद्दाख में हो रही शूटिंग से उनका लुक भी सामने आ चुका है। शूटिंग शेड्यूल की वजह से वह पिछले हफ्ते वीकेंड का वार में नज़र नहीं आए थे।
ये भी पढ़ें: Sardi-Jukam में तुरंत राहत के उपाय के 5 घरेलू नुस्खे