खबर आपके काम की: एनवायरनमेंट की खबरों में गोता लगाने के लिये तैयार हो जाइए। मीडिया की दुनिया में पर्यावरणीय मुद्दों को लेकर जल्द जल्द आ रहा है एनवायरनमेंट स्टोरी डॉट कॉम। यह पोर्टल सिर्फ पर्यावरणीय मुद्दों को उठाएगा।
मशहूर पर्यावरणविद् डॉ. सुभाष शुरु कर रहे पोर्टल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पर्यावरणविद् डॉ. सुभाष सी. पाण्डेय पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरुकता फैलाने, उन्हें उठाने और जिम्मेदारों तक इन्हें पहुंचाने के लिये इसकी शुरुआत कर रहे हैं। नार्थ इंडिया में शायद ही कोई ऐसा पर्यावरणविद् या पर्यावरण को कवर करने वाले पत्रकार हों जिन्होंने कभी सुभाष पाण्डेय का नाम न सुना हो। सुभाष पाण्डेय के नाम पर्यावरण से जुड़ी कई उपलब्धियां हैं।
अनुभवी टीम के साथ शुरु होगी वेबसाइट
डॉ. सुभाष सी. पांडेय अब एनवायरनमेंटल जर्नलिस्ट, वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट, रिसर्च साइंटिस्ट और नीति विश्लेषक की एक अनुभवी टीम के साथ एनवायरनमेंट स्टोरी डॉट कॉम नाम से पोर्टल शुरु करने जा रहे हैं। इस पोर्टल में हवा, पानी, मिट्टी के प्रदूषण के साथ साथ वन और वन्य प्राणियों से संबंधित खबरें मिलेंगी।
पोर्टल में ये होगा खास
पोर्टल में पर्यावरणविद् और साइंटिस्ट के इंटरव्यू के साथ आप यहां चुनिंदा विषयों पर वीडियो स्टोरी भी देख पाएंगे। रिसर्च पेपर के साथ एनवायरनमेंट स्टोरी डॉट कॉम की खुद की रिसर्च रिपोर्ट भी रहेंगी। ये पोर्टल ग्रीन ट्रिब्यूनल के लेटेस्ट आर्डर के साथ पर्यावरण को बचाने के लिये चल रही मुहीम या एक्टिविटी की भी प्रमुखता से जगह देगा।
पर्यावरणीय मुद्दों पर फ्री में मिलेगी सलाह
इस पोर्टल में समस्याओं के साथ समाधान पर भी बात होगी और इसलिए पर्यावरणीय मुद्दों पर कहीं किसी को कोई सलाह की आवश्यकता है तो वह भी फ्री में मिलेगी। पोर्टल अभी ट्रायल पर है, सितंबर में ये पोर्टल लॉन्च हो जाएगा।