Katni News : प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे विधायक संजय पाठक, कहा

MLA Sanjay Pathak will participate in the consecration

प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे विधायक संजय पाठक

अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा में विधायक संजय पाठक भी शामिल होंगे। संजय पाठक पांच बार के विधायक के साथ एक बार के पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं, जिन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपयों का चंदा अपनी मां निर्मला पाठक के हाथो भेंट किया था। जिसके बाद ही कटनी जिले का नाम पूरे प्रदेश सहित देश में संजय पाठक के चलते चर्चित हो गया था।

बता दें कि हाल ही में विधायक पाठक द्वारा विजयराघवगढ़ में श्री हरिहर तीर्थ बनवाने का प्रण भी लिए थे, जहां अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का छोटा स्वरूप बनाने सहित 108 फीट की अष्टधातु की परशुराम की मूर्ति बनाई जाएगी। अयोध्या से मिले आमंत्रण पर संजय पाठक बेहद खुश हुए और उन्होंने कहा ये मेरे कई जन्मों के पुण्य थे जो जाग उठे। इसलिए मुझे भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा और गर्भगृह में जाने का अवसर मिला।

सनातनी दीपावली के रूप में मनाएंगे

उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन के जन्म से लेकर अंत तक का सबसे बड़ा अवसर है जो मुझे मेरे परिवार सहित पीढ़ियों को धन्य कर दिया। वहीं 22 तारीख को श्रीरामचंद्र के मंदिर में विराजते ही पूरा देश बल्कि विदेशों में बसने वाले सभी सनातनी दीपावली के रूप में मनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!