बुधनी सीट से टिकट नहीं मिलने पर कार्तिकेय की प्रतिक्रिया, बोले- ‘मैंने कभी…’

एमपी की बुधनी सीट पर उपचुनाव को लेकर BJP ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कहा कि भार्गव काफी अनुभवी नेता हैं।

मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज है। प्रदेश की बुधनी सीट पर उपचुनाव को लेकर टिकट घोषित होते ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि मैंने कभी भी इस मंशा के साथ काम नहीं किया कि मुझे टिकट मिले। बुधनी सीट से बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है।

बीजेपी नेता कार्तिकेय सिंह चौहान ने कहा, ”रमाकांत भार्गव जी वरिष्ठ नेता हैं। उनके नेतृत्व में हमने कई चुनाव लड़े हैं। वो काफी अनुभवी नेता हैं। बीजेपी में कई ऐसे नेता हैं जो मुझसे ज्यादा योग्य और डिज़र्विंग हैं।

https://www.facebook.com/share/v/F3BibbNxWHRfGifU/

पार्टी ने अनुभवी नेतृत्व बुधनी को दिया- कार्तिकेय चौहान


उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा, ”आदरणीय दादा रमाकांत भार्गव जी बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मेरे मार्गदर्शक हैं। पार्टी ने एक मजबूत और अनुभवी नेतृत्व बुधनी को दिया है। आदरणीय दादा के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटेंगे और भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे।”

कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम पैनल तक पहुंचाया-कार्तिकेय चौहान


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे ने आगे कहा, ”मैंने एक कार्यकर्ता के रूप में बुधनी की जनता, पार्टी और विचारधारा के लिए काम किया है। विचार, पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को एक माला की तरह पिरो कर रखता है। मेरा सौभाग्य है कि कार्यकर्ताओं ने मेरा नाम पैनल तक पहुंचाया। मेरे लिए ये बड़ी बात है. मेरे लिए इतना ही काफी है।”

शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही बुधनी


बता दें कि मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट रही है। शिवराज सिंह चौहान के विदिशा लोकसभा सीट से चुने जाने के बाद उन्होंने बुधनी सीट से इस्तीफा दिया था। इसके बाद ये विधानसभा सीट खाली है और इस पर उपचुनाव की जरुरत पड़ी। शिवराज सिंह चौहान अभी मोदी सरकार में कृषि मंत्री हैं।

बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव


एमपी में बुधनी और विजयपुर सीट पर उपचुनाव होने है। इन दोनों सीट के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बुधनी से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव तो विजयपुर सीट से रामनिवास रावत को मैदान में उतारा गया है। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!