Kangana ranaut won: कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश मंडी लोक सभा चुनाव 2024 जीता, अभिनय को बाय बाय

Lok Sabha Elections Results 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बीजेपी के टिकट से इस बार का लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से अपनी किस्मत आजमाई थी जिसमें उनको जीत हासिल हो गई है. राजनीति में कामयाब होने के बाद अब कंगना एक्टिंग से विदाई लेने की तैयारी करने वाली हैं.

कंगना रनौत ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अगर ने चुनाव जीत जाती हैं तो बॉलीवुड से किनारा कर लेंगी. आजतक को दिए एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा था, ‘फिल्मी दुनिया झूठ है, यह एक नकली बुलबुले की तरह चमकदार दुनिया है जो ऑडियंस को अट्रैक्ट करने के लिए है.’

कंगना रनौत छोड़ देंगी एक्टिंग, हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत के बाद अब क्या होगा 'क्वीन' का प्लान?

राजनीति पर फोकस करेंगी कंगना
क्वीन एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि वे एक्टिंग और राजनीति को एक साथ कैसे बैलेंस करेंगी तो उन्होंने बताया कि वे किसी एक काम पर ही फोकस करेंगी. कंगना ने कहा था कि अगर ने चुनाव जीत जाती हैं तो वे धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो जाएंगी और राजनीति पर ही फोकस करेंगी. उन्होंने ये भी कहा था कि वे अपनी कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर कमिटेड हैं और वे उन्हें पूरा करके ही बॉलीवुड को अलविदा कहेंगी.

कंगना रनौत छोड़ देंगी एक्टिंग, हिमाचल प्रदेश की मंडी से जीत के बाद अब क्या होगा 'क्वीन' का प्लान?

इतने वोटों से जीतीं कंगना रनौत
अब कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी से 524079 वोट हासिल करते हुए चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के कैंडिडेट विक्रमादित्य सिंह को मात दी है. एक्ट्रेस ने जीत के बाद एक पोस्ट कर जनता को शुक्रिया भी कहा है. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और बीजेपी पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.’

इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
ऐसे में साफ है कि एक्ट्रेस अब राजनीति पर फोकस करेंगी और एक्टिंग से विदाई ले लेंगी. लेकिन कंगना के पास पहले से कुछ प्रोजेक्ट्स हैं और एक्ट्रेस ने उन्हें पूरा करने की भी बात कही थी, तो वे सांसद बनने के बाद भी कुछ फिल्मों में दिखाई देंगी. कंगना के पास फिलहाल ‘इमरजेंसी’, ‘सीता: द इनकारनेशन’ और आर माधवन समेत एक फिल्में हैं.

ये भी पढ़ें: सामंथा से तलाक लेकर किस एक्ट्रेस के साथ विदेश में घूम रहे हैं नागा चैतन्य? वायरल फोटो ने खोला राज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!