बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी फिल्में भी की हैं, जिसमें ‘रास्कल्स’ और ‘डबल धमाल’ शामिल हैं. इन फिल्मों को लेकर कंगना रनौत का कहना है कि उन्हें पता था कि वह बेहतर डिजर्व करती हैं, इसके बावजूद उन्होंने इनमें काम किया और उनका ये फैसला बिल्कुल भी गलत नहीं था.
कभी ना कभी हर कोई गलत डिसीजन लेता है
कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी पर अपने एक पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कहती हैं, ‘लाइफ में कभी ना कभी हर कोई एक गलत डिसीजन लेगता है. लोग कहते हैं कि तुम्हें रास्कल जैसी फिल्म, डलब धमाल जैसी फिल्म नहीं करनी चाहिए थी. आप बेहतर डिजर्व करते हैं. हां, लेकिन मेरे ऑप्शन का कोई काम नहीं बचा था, तो मैंने किसी काम को छोटा नहीं समझा.’
उन्होंने आगे कहा कि ये सब उनके प्लान में था क्योंकि फिल्मों से उन्हें जो सैलरी मिली थी, उससे उन्होंने कैलीफॉर्निया में एक शॉर्ट फिल्म बनाई और न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक कोर्स भी कम्प्लीट किया.
मुझे पता था कि मैं बेहतर डिजर्व करती थी
इस वीडियो को इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे पता था कि मैं बेहतर डिजर्व करती थी, तब भी मैं कभी निराश नहीं हुई और मैंने कभी कोई गलत निर्णय नहीं लिया. इन प्यारी खूबसूरत यादों के लिए फैंस का शुक्रिया.’
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्में
गौरतलब है कि इन दिनों कंगना रनौत की कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. वह बहुत जल्द फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी. इस फिल्म का निर्देशन में उन्होंने खुद किया है. इसके अलावा कंगना रनौत के पास ‘तेजस’, ‘चंद्रमुखी 2’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंट ऑफ दिद्दा’ और ‘इनकार्नेशन: सीता’ जैसी फिल्में हैं.