पूर्व सीएम कमलनाथ
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। वहीं, उनके बेटे सांसद नकुलनाथ पहले से ही छिंदवाड़ा में ही मौजूद हैं। विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कमलनाथ पहली बार कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मुखातिब होंगे।
कांग्रेस बंटवा रही राम नाम पत्रक
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम उत्सव मना रही है। जहां राम नाम पत्रकों का वितरण किया जा रहा है। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को यानी आज राम मंदिर को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।
पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे। वहीं, पिछले चुनाव में मिली जीत और विभिन्न विधानसभाओं की परफॉर्मेंस को लेकर भी पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।