बेटे नकुल और बहू प्रिया के साथ कमलनाथ।
– फोटो : @NakulKNath
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच एक और चर्चा शुरू हो गई है। वह चर्चा यह कि कमलनाथ भाजपा में शामिल न होकर राजनीति से सन्यास की घोषणा कर दें। उनके बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ और बहू प्रिया नाथ भाजपा ज्वॉइन कर लें।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कमलनाथ राजनीतिक सफर के आखिरी पड़ाव पर हैं। उनकी उम्र 77 साल के करीब है। ऐसे में राजनीति में उनके लिए कुछ ज्यादा संभावनाएं भी नहीं हैं। ऐसे में वे राजनीतिक जीवन के आखिरी पड़ाव पर भाजपा में शामिल होकर अपनी छवि खराब नहीं करना चाहते हैं। कमलनाथ 22 साल की उम्र में कांग्रेस से जुड़े थे। इसके बाद वे संगठन में कई पदों पर रहे, कई बार केंद्रीय मंत्री बनाए गए और फिर मप्र के मुख्यमंत्री भी बने।
नकुल और प्रिया भाजपा में गए तो क्या भूमिका होगी?
नकुल नाथ वर्तमान में छिंदवाड़ा से सांसद हैं। अगर, वे भाजपा में शामिल होते हैं तो इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं, कमलनाथ के राजनीति से सन्यास लेने के बाद उनकी विधानसभा सीट खाली हो जाएगी, जहां से उपचुनाव जीतकर प्रिया विधानसभा जा सकती हैं।
कमलनाथ का न इनकार और न इकरार
कमलनाथ दिल्ली स्थित बंगले से बाहर निकले तो उन्हें मीडिया ने घेर लिया। इस दौरान मीडिया ने उनसे भाजपा में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कल वाली बात ही दोहराई। कमलनाथ ने कहा- ‘मैंने कल ही कहा था कि अगर ऐसा कुछ होगा तो मैं आप सभी को बताऊंगा। मैंने किसी से भी बात नहीं की है।
आज मोदी और शाह से मिल सकते हैं
कमलनाथ बेटे नकुल नाथ के साथ शनिवार को अचानक दिल्ली पहुंच गए। इसके बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। कमलनाथ अभी दिल्ली में ही हैं, बताया जा रहा है कि वे आज पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के मुलाकात कर सकते हैं।