सिर्फ 1 चुटकी हल्दी काले कर सकते है सारे सफेद बाल, जानिए कैसे और कब करना है इस्तेमाल

Turmeric For Black Hair- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी

सफेद बालों की समस्या लोगों को काफी परेशान करने लगी है। वहीं दूसरी ओर कैमिकल के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में जानने के बाद किसी तरह के हेयर कलर या दूसरी डाई का इस्तेमाल करने में डर लगता है। ऐसे में बालों को कलर करने के लिए लोग घरेलू नुस्खे खोजते रहते हैं। सफेद बालों को काला बनाने के लिए एक से एक नुस्खा आपको मिल जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको सब्र रखते हुए लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करना होता है। आज हम आपको हल्दी से घर में बनने वाली हेयर डाई या कहें हेयर कलर के बारे में बता रहे हैं जो सफेद बालों को नेचुरली काला बना सकती है। जानिए बालों को काला बनाने के लिए हल्दी का कैसे इस्तेमाल करें?

बालों को काला बनाने के लिए ऐसे करें हल्दी का इस्तेमाल

  1. बालों को काला बनाने के लिए करीब 2 चम्मच हल्दी लें और इसे कड़ाही में डालकर भून लें।
  2. हल्दी को सिम आंच पर आपको काला होने तक भूनना है और इसमें किसी तरह का कोई ऑयल मिक्स नहीं करना है।
  3. हल्दी पाउडर को सूखा ही कड़ाही में चलाते हुए भूनना है और काला होने पर गैस बंद कर दें।
  4. आपको हेयरडाई बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी का इस्तेमाल ही करना है।
  5. 1 चम्मच चायपत्ती लें और उसे पैन में 1 कप पानी में उबालने के लिए रख दें।
  6. कम से कम 4-5 मिनट इसे उबालें और जब पानी बहुत कम बचे तो गैस बंद कर दें।
  7. अब इसमें 1 चम्मच काली हल्दी मिक्स करें और इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिला लें।
  8. इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल का तेल निकाल कर डाल लें और 2 चम्मच मेहंदी मिला लें।
  9. इन सारी चीजों को मिलाकर बालों पर लगा लें और इसे करीब 1-2 घंटे रखें। बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें।
  10. बालों को पानी से वॉश कर लें और इसे हफ्ते में 1 बार जरूर इस्तेमाल करें। इससे सफेद बाल नेचुरली काले हो जाएगे।
Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!