यू टर्न पर जज की कार का हुआ एक्सीडेंट; जज, नाजिर समेत ड्राइवर घायल

Judge's car meets with accident on U turn; Judge, Nazir along with driver injured

दौसा के खेड़ली मोड़ पर न्यायाधीश राजेंद्र कुमार की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मंदिर से दर्शन कर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में के समय गाड़ी में जिला एवं सेशन न्यायालय के जज राजेंद्र कुमार, नाजिर ज्ञानचंद और ड्राइवर सवार थे। हादसे में तीनों को चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जज सहित तीनों गिरिराज धरण मंदिर से दर्शन कर दौसा लौट रहे थे।

दौसा के डिप्टी एसपी रवि शर्मा ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर, गिरिराज मंदिर से आगे खेड़ली मोड़ के पास हुई। जज राजेंद्र कुमार और नाजिर ज्ञानचंद सरकारी गाड़ी में सवार थे और गिरिराज मंदिर से लौट रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब खेड़ली मोड़ के पास बने कट पर यू-टर्न लेते समय पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि उस समय सरकारी गाड़ी ड्राइवर अनिल चला रहा था। जैसे ही गाड़ी ने दौसा की ओर यू-टर्न लिया, पीछे से आ रहे ट्रेलर ने गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। 

दौसा पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर अनिल और नाजिर ज्ञानचंद को दौसा के रामकरण जोशी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि जज को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!