जीतू पटवारी ने शिकायत में कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान न केवल कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता और नारी सम्मान पर सीधा हमला है। बीजेपी की यह मानसिकता एक बार फिर उजागर हुई है, जो हमेशा से ही महिलाओं और सेना के सम्मान के खिलाफ रही है।
मामले में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं
पटवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी और कानूनी व लोकतांत्रिक तरीके से इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएगी। हमारी सेना और हमारी बेटियों का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकायत करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पीसी शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, विधायक आरिफ मसूद, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, वरिष्ट नेता माणक अग्रवाल, मध्यप्रदेश प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजिता बाजपेयी पांडे सहित नेतागण और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।