Bhopal : मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे जीतू पटवारी

एमपी सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार को घेर रही है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत की।पटवारी ने मांग की विजय शाह को तुरंत मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चहिए। इसके पहले जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मंत्री का इस्तीफा लेने की मांग की।

भारतीय सेना, देश की एकता और नारी सम्मान पर हमला

जीतू पटवारी ने शिकायत में कहा कि मंत्री विजय शाह का बयान न केवल कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान है, बल्कि यह भारतीय सेना, देश की एकता और नारी सम्मान पर सीधा हमला है। बीजेपी की यह मानसिकता एक बार फिर उजागर हुई है, जो हमेशा से ही महिलाओं और सेना के सम्मान के खिलाफ रही है।

मामले में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं

पटवारी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी और कानूनी व लोकतांत्रिक तरीके से इस लड़ाई को अंजाम तक ले जाएगी। हमारी सेना और हमारी बेटियों का सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। शिकायत करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पीसी शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी, विधायक आरिफ मसूद, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक, वरिष्ट नेता माणक अग्रवाल, मध्यप्रदेश प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजिता बाजपेयी पांडे सहित नेतागण और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!